देश के सरसों की आखिरी चंद सांसें बाकी
ब्लॉग की शुरुआत में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि 'देश के सरसों की आखिरी चंद सांसें बाकी हैं. GM बीज कृषि से लेकर किसान, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा है. आखिर वही होने जा रहा है जिसका डर था. जिन खतरनाक GM बीजों के खिलाफ सारा भारत सड़कों पर उतर गया था, कांग्रेस सरकार के जयराम रमेश की जन सुनवाइयों में ये स्पष्ट हो गया था कि देश के किसान, देश के उपभोक्ता, दुनिया भर के वैज्ञानिक और खाद्य सुरक्षा तथा पर्यावरण को समझने वाले सभी लोग GM बीजों को असुरक्षित मानते है. अस्वीकार करते है.'