तहलका न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. देश एवं प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य, किसानों के बीज स्वावलंबन एवं जैविक खेती की रक्षा हेतु संशोधित जीन वाली (जीएम) सरसों के किसी भी रूप में उत्तर प्रदेश में स्वीकृति न दिये जाने के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अखिलेश यादव को लिखा है कि देश के सबसे बड़े राज्य के रूप में उत्तरप्रदेश एवं यहाँ की सरकार की देश के विकास की दशा और दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. आप के नेतृत्व में किसान एवं जन हितैषी राज्य सरकार ने जीएम फसलों के खतरे को पहले ही भांप लिया है और राज्य में जीएम फसलों के क्षेत्र परीक्षण तक की अनुमति नहीं दी। अधिकांश अन्य राज्य सरकारों, जिन में सरसों बोने वाले मुख्य राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं हरियाणा भी शामिल हैं, ने भी जीएम फसलों के खेत परीक्षण तक की अनुमति नहीं दी है। समाजवादी पार्टी पूर्व से ही इन फसलों के विरोध में रही है, आपके द्वारा भी पूर्व में इन फसलों को अनुमति न दिये जाने का आश्वासन किसान संगठनों को दिया जाता रहा है.