लखनऊ। देश के सबसे बड़े किसान यूनियनों के संगठन ने जीएम सरसों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 'किसान एकता' नाम बैनर तले हाल ही में देश के सबसे बड़े किसान नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने जीएम सरसों के रूप में खेती के आगे खड़ी विशालकाय चर्चा पर मंथन करते हुए ये ऐलान किया है कि यह संगठन जीएम सरसों को देश में लागू करने की सरकार की महात्वाकांक्षा का विरोध करता है।