नई दिल्ली: जेनेटिकली मोडिफाइड यानी जीएम सरसों को सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने या नहीं मिलने को लेकर बुधवार को जमकर घमासान मचा रहा। जैव प्रौद्योगिकी नियामक जीईएसी (जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी) के पास अपना पक्ष रखने के अंतिम दिन विभिन्न संगठनों के बीच बुधवार को भी जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। स्वयं सेवक संघ के सहयोगी संगठन स्वदेशी जागरण मंच की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में वैज्ञानिक दीपक पेंटल का नाम लेकर कड़ी आलोचना की गई है।